24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 बोटा लकड़ी लदे दो वाहन व बोल्डर लदा ट्रैक्टर जब्त

वनपाल तरणी मंडल के नेतृत्व में टीम गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न छापेमारी कर अवैध लकड़ी व बोल्डर जब्त करने में सफलता पायी है.

कार्रवाई. आसनबनी व रानीबहाल में वन विभाग की टीम ने की छापेमारी प्रतिनिधि, रानीश्वर आसनबनी व रानीबहाल वनक्षेत्र में छापेमारी कर वन विभाग की टीम मैजिक वाहन पर लदी एकाशिया व सागवान की 33 बोटा लकड़ी व जुगाड़ गाड़ी में लदी 10 बोटा जामुन की लकड़ी व अवैध बोल्डर लदा ट्रैक्टर जब्त को जब्त कर लिया. वनपाल तरणी मंडल के नेतृत्व में टीम गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न छापेमारी कर अवैध लकड़ी व बोल्डर जब्त करने में सफलता पायी है. वनपाल तरणी मंडल ने बताया कि बागनल के पास मैजिक वाहन पर लदी 33 बोटा कीमती लकड़ी में से एकाशिया व सागवान लकड़ी लदा जब्त की गयी, जिसे रानीबहाल वन परिसर में रखा गया है. जुगाड़ गाड़ी व लकड़ी तथा बिना नंबर के लाल रंग का ट्रैक्टर जिस पर वन भूमि का बोल्डर लदा है, उसे आसनबनी वन परिसर में रखा गया है. बोल्डर लदा ट्रैक्टर लाटुलिया के पास जब्त किया गया है. जुगाड़ गाड़ी जीवनपुर मोड़ के पास जब्त की गयी है. जानकारी के अनुसार इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि बोल्डर लदा ट्रैक्टर चापुड़िया गांव किसी व्यक्ति का है. जुगाड़ गाड़ी आसनबनी गांव के व्यक्ति की है. जानकारी के अनुसार लकड़ी माफिया रात के अंधेरे में जीवनपुर मोड़ से मुरालपुर के रास्ते बंगाल के मुरालपुर आरा मिल पहुंचाने के फिराक में थे. बोल्डर आसपास कहीं योजना में खपायी जानी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी रखे जाने के बावजूद लकड़ी व बोल्डर माफिया अपना धंधा बरकरार रखा है. एक डेढ़ साल के अंदर आसनबनी वन परिसर में चारों ओर लकड़ी व बोल्डर लदा वाहनों से भर गया है. फोटो वन विभाग की टीम द्वारा जब्त की गयी लकड़ी व बोल्डर लदा वाहन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें