बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
सरैयाहाट-रौंधिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित पड़पहरा गांव के पास हुई घटना
प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट-रौंधिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित पड़पहरा गांव के पास मंगलवार को सड़क दुघर्टना में बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया. बाइक दुर्घटना में घायल तीनों युवक धोबरनी गांव के हैं. इनमें भुवनेश्वर सिंह, राजेश सिंह व घनश्याम सिंह शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने निजी काम से तीनों युवक बाइक में सवार होकर सरैयाहाट आ रहे थे. इसी दौरान पड़पहरा गांव के निकट तीखा मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. बाइक की तेज रफ्तार रहने के कारण तीनों सड़क किनारे गिर गये. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तीनों युवक को बेहोशी की हालत में सीएचसी में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है