काठीकुंड के तीन युवाओं ने बढ़ाया प्रखंड का मान
काठीकुंड प्रखंड के सौरव कुमार, शुभम कुमार भगत और कुणाल कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है.
काठीकुंड. प्रखंड के सौरव कुमार, शुभम कुमार भगत और कुणाल कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. सौरव कुमार का चयन केंद्रीय जल आयोग (CWC) में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है. रांची में आयोजित रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद सौरव ने कहा कि यह सफलता मेरे परिवार और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं अपने निरंतर प्रयासों का परिणाम है. मैं देश के जल संसाधनों के संरक्षण में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं. वहीं शुभम कुमार भगत ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) में केंद्रीय जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक के रूप में सफलता हासिल की है. शुभम ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत को जाता है. मेरा सपना था कि समाज के लिए कुछ करूं, अब उसे साकार करने का अवसर मिला है. कुणाल कुमार का चयन भी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में ही कर सहायक के पद पर गुवाहाटी जोन में हुआ है. कुणाल ने अपनी उपलब्धि पर कहा कि संघर्ष और धैर्य ही सफलता की कुंजी है. मैं अपने गांव और प्रखंड का नाम रोशन कर बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं. इनकी सफलता से पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है. क्षेत्रवासियों ने तीनों युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
