दुमका : आज सांसद दिखायेंगे दुमका-पटना एक्सप्रेस को हरी झंडी

इस ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज राजेंद्र नगर टर्मिनल, बख्तियारपुर, बाढ़, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट व बारापलासी में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 12:29 AM

दुमका : दुमका-पटना एक्सप्रेस का शुभारंभ बुधवार को होने जा रहा है. इस ट्रेन को दुमका रेलवे स्टेशन पर दुमका के सांसद सुनील सोरेन व गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस समारोह में दुमका के स्थानीय विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. 18333 दुमका-पटना एक्सप्रेस के शुभारंभ को लेकर दुमका रेलवे स्टेशन में अपराह्न 1.30 बजे कार्यक्रम तय किया गया है. इस आशय की जानकारी आसनसोल मंडल के पीआरओ विप्लव बाउरी ने दी. उल्लेखनीय है कि 18333 दुमका-पटना एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने 24 जनवरी से व 18334 पटना-दुमका एक्सप्रेस को 25 जनवरी से चलाने का निश्चय किया है. इस ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज राजेंद्र नगर टर्मिनल, बख्तियारपुर, बाढ़, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट व बारापलासी में होगा.

दुमका से पटना के लिए इस समय खुलेगी ट्रेंन

13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस

स्टेशन-आगमन-प्रस्थान

दुमका-खुलेगी-14:05

बारापलासी-14:18-14:19

नोनीहाट-14:33-14:34

हंसडीहा-14:50-14:52

बाराहाट-15:34-15:36

भागलपुर-16:32-16:37

सुल्तानगंज-17:03-17:05

जमालपुर-17:48-17:50

अभयपुर-18:14-18:16

किउल-18:47-18:52

बाढ़-19:50-19:52

बख्तियारपुर-20:03-20:05

राजेंद्रनगर-20:50-20:52

पटना-21:45-पहुंचेगी

पटना से दुमका के लिए 6:40 से खुलेगी

स्टेशन-आगमन-प्रस्थान

पटना-खुलेगी-06:40

राजेंद्रनगर-06: 48-06: 50

बख्तियारपुर-07:26-07:28

बाढ़-07:38-07:40

किउल-08:49-08:54

जमालपुर-09:40-09:42

सुल्तानगंज-10:06-10:08

भागलपुर-11:05-11:10

बाराहाट-12:06-12:08

हंसडीहा-12:43-12:45

नोनीहाट-13:00-13:01

बारापलासी-13:14-13:15

दुमका-13:30-पहुुंचेगी

Also Read: दुमका : तीन डिग्री गिरेगा पारा, आज से और बढ़ेगी ठंड

Next Article

Exit mobile version