दुमका. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला. यह मशाल जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक से टीन बाजार चौक तक निकाला गया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को धर्म के नाम पर निशाना बनाकर किए गए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसी क्रूरता और विभाजनकारी मानसिकता के खिलाफ दुमका में भी जन आक्रोश फूटा. मशाल जुलूस आतंक के खिलाफ संघर्ष की चेतना बनकर निकला और सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने अपने हाथों में जलती मशालों के साथ आतंकवाद और उसके पोषकों के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाए. भारत माता की जय तथा पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध से दुमका की गलियां गूंज उठी. कार्यक्रम के दौरान पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन इस प्रकार के योजनाबद्ध हमले देश को तोड़ने की साजिश हैं. ऐसे कायराना हमलों का जवाब एकजुटता और राष्ट्रभक्ति से दिया जाएगा. भाजपा और देश की जनता ऐसे कृत्यों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सहिष्णु परंपरा पर हमला है. ऐसे समय में हर राष्ट्रभक्त का मौन भी अपराध बन जाता है. कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. जब तक देश में एक भी देशद्रोही सांस ले रहे हैं, तब तक भाजपा का हर कार्यकर्ता मशाल बनकर खड़ा रहेगा. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया कि कार्यक्रम में निवास मंडल,अमरेंद्र सिंह मुन्ना,अमिता रक्षित, अनुज आर्या, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू,ओम केसरी, मनोज साह, विवेकानंद राय, मृणाल मिश्रा, संतोष साह, गुंजन मरांडी, राजेश वर्मा, मार्शल ऋषिराज टुडू, सोनी हेंब्रम, संतोष सोरेन, दिप्तांशु कोचगवे, रूपेश मंडल, अमन राज, संतोष शाह, नरेश सिंह चंद्रवंशी, श्याम गुप्ता, श्रीधर दास, राजेश गुप्ता, ऋषिकेश गुप्ता, दीपक स्वर्णकार, कमल दास, चंदन कुमार, विमल मरांडी, चार्लेश मरांडी, अखिलेश सिंह, राम अवतार भालोठिया, मनोज सिंह, प्रेम साह, विश्वनाथ नंदी, गायत्री जायसवाल, दीपाली मंडल, रानी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

