हादसा : पिकअप के से घायल टोटो चालक की इलाज के दौरान रांची में मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया चार घंटा सड़क जाम
नगर परिषद चौक के पास गुरुवार की रात हुई थी घटना, रिम्स में इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
प्रतिनिधि, दुमका नगर नगर परिषद चौक के पास गुरुवार की रात पिकअप के धक्के से घायल टोटो चालक की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान रांची रिम्स में हो गयी. रांची में पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम शव को दुमका लाया गया. मुआवजे की मांग को लेकर रविवार परिजनों ने शव के साथ नगर परिषद चौक को जाम कर दिया. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने व पिकअप चालक पर कार्रवाई करने की मांग की. जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमर कुमार, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. सीओ ने पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी की उपस्थिति परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 20 हजार रुपये दिया. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलनेवाला मुआवजे को दिलाने में वे परिजनों का सहयोग करेंगे. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. चार घंटे जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. अपनी मां व बहन के साथ घर जा रहा था टोटो चालक बता दें कि गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे पुराना दुमका निवासी टोटो चालक चंदन मल्लाह, अपनी मां पोदीला देवी और बहन बिंतु देवी को टोटो में बिठाकर घर जा रहा था. नगर परिषद चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप के धक्के से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल चंदन की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. रांची में इलाज के दौरान मौत उसकी मौत हो गयी. वहीं घायल मां और बहन का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उसकी मां और बहन सिंधी चौक में सब्जी बेचती है. रोज की तरह वह अपनी मां और बहन को टोटो से घर ले जा रहा था. हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया. पुलिस वैन को जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है