हादसा. दुमका-भागलपुर मार्ग में बढ़हेत के पास ट्रेलर की चपेट में आयी बाइक
प्रतिनिधि, रामगढ़दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर बढ़हेत गांव के पास सोमवार की शाम के लगभग 4:00 बजे ट्रेलर ने बाइक को कुचल दिया. बाइक ट्रेलर के नीचे काफी दूर तक घिसटती चली गयी. सड़क पर बाइक के घर्षण से बाइक में आग लग गयी. ट्रेलर को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ट्रेलर व बाइक धू-धू कर जलने लगी. घटनास्थल हंसडीहा थाना क्षेत्र में आता है. हादसे के बाद बाइक सवार लापता है. ट्रेलर में लगी आग की सूचना आसपास के ग्रामीणों द्वारा हंसडीहा थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गयी है. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर (एनएल 04 डी 8501) रेलवे का सामान लेकर भागलपुर जा रहा था. ट्रेलर की गति तेज थी. इसी क्रम में बढ़हेत गांव के समीप पहुंचने पर हंसडीहा से आ रहे बाइक सवार को आमने-सामने से रौंद डाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था मोटर साइकिल सवार को रौंदने के दौरान मोटर साइकिल के सड़क पर घर्षण होने से ट्रेलर में भीषण आग लग गयी.
हादसे के बाद बाइक चालक लापता, छानबीन में जुटी हंसडीहा पुलिस
हादसे के बाद मोटरसाइकिल चालक लापता है. घटना के बाद हंसडीहा थाने की पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गयी है. हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह के अनुसार घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है. पता चला है कि बाइक सवार व्यक्ति बच गया था. वह डर कर भाग गया है. ट्रेलर का चालक भी ट्रेलर छोड़ कर भागने में सफल रहा है. पुलिस ने ट्रेलर के इंजन को कटवा कर ट्रेलर ट्रेलर से अलग कर दिया था, जिससे इंजन बच गया. ट्रेलर को आग से क्षति पहुंची है, जबकि बाइक जलकर पूरी तरह से राख हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है