14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से पूर्वोत्तर के लिए सप्ताह में दो दिन ट्रेन, नये वर्ष में मिलेगा तोहफा, दुमका को भी होगा बड़ा फायदा

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर से सप्ताह में दो दिन तक चलने वाली पूर्वोत्तर भारत की यह पहली ट्रेन होगी. साथ ही दुमका से लंबी दूरी की भी यह पहली ट्रेन हो जायेगी. पाकुड़ व मालदा के लिए सीधी ट्रेन होने से यात्रियों को सुविधा हो जायेगी.

देवघर : नये वर्ष में देवघर को पूर्वोत्तर भारत के लिए पहली ट्रेन मिलने जा रही है. रेल मंत्रालय ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर देवघर से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली पहली ट्रेन का सौगात दी है. जनवरी में यह रेल सेवा शुरू हो जायेगी. देवघर से डिब्रूगढ़ ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. देवघर से डिब्रूगढ़ तक 24 घंटे में यह ट्रेन पहुंचेगी. रेलवे की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार, यह ट्रेन देवघर स्टेशन से गुरुवार व रविवार की दोपहर 12:30 बजे खुलेगी व दुमका-पाकुड़ होते हुए शाम 5:55 बजे मालदा स्टेशन पहुंचेगी. मालदा स्टेशन से शाम 6:05 बजे ट्रेन खुलेगी, किशनगंज व न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए अगले दिन दोपहर 2:15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. वहीं डिब्रूगढ़ से यह ट्रेन बुधवार व शनिवार को खुलेगी. डिब्रूगढ़ से सुबह 7:30 बजे यह ट्रेन खुलकर नॉर्थ लक्खीपुर, कोकराझार, न्यू कूच विहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज व बारसोई होते हुए अगले दिन सुबह चार बजे मालदा स्टेशन पहुंचेगी. मालदा स्टेशन से सुबह 4:10 बजे ट्रेन खुलेगी व न्यू फरक्का व पाकुड़ तथा दुमका होते हुए सुबह 9:30 बजे देवघर स्टेशन पहुंचेगी. पूर्वोत्तर सीमा रेल महाप्रबंधक ने इस ट्रेन की समय सारणी व ठहराव की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी है. साथ ही कहा है कि डिब्रूगढ़ से देवघर रेल सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.


क्या कहा सांसद ने 

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर से सप्ताह में दो दिन तक चलने वाली पूर्वोत्तर भारत की यह पहली ट्रेन होगी. साथ ही दुमका से लंबी दूरी की भी यह पहली ट्रेन हो जायेगी. पाकुड़ व मालदा के लिए सीधी ट्रेन होने से यात्रियों को सुविधा हो जायेगी. 24 घंटे में देवघर से डिब्रूगढ़ का सफर पूरा होगा. जनवरी से यह रेल सेवा चालू हो जायेगी. रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने मेरी हर मांगों को प्राथमिकता देते हुए पूरी की है. रेल मंत्री के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हैं.

Also Read: सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पूछा प्रश्न- पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत व अमृत योजना में क्यों नहीं मिला पैसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें