बेटे को खोजने निकली महिला ट्रेन से गिर कर हुई घायल
घायल महिला की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के जबड़ा मंडुवावरण की गुला देवी के रूप की गयी
हंसडीहा. हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को तड़के सुबह टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस से एक महिला गिरकर घायल हो गयी. इस घटना की तुरंत आरपीएफ एसआइ बबलू प्रसाद ने स्टेशन प्रबंधक परमानंद प्रसाद एवं मिथिलेश कुमार को जानकारी दी. घायल महिला की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के जबड़ा मंडुवावरण की गुला देवी के रूप की गयी. उनका स्टेशन प्रबंधक ने प्राथमिक उपचार कराया और आरपीएफ के सहयोग से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरैयाहाट पहुंचाया. वहां से चिकित्सकों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. इस घटना में परिजनों ने बताया कि घायल महिला अपने 12 वर्षीय पुत्र पिन्टू को खोजने को लेकर दो बजे रात के समय घर से पैदल मंदारहिल स्टेशन पहुंच गयी. इसके बाद तड़के सुबह टाटा गोड्डा ट्रेन में चढ़कर खोजने निकली थी. हंसडीहा में ट्रेन से उतरने के दौरान वह घटना की शिकार हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है