अपडेट : पंचायत विकास योजना का प्रशिक्षण प्रारंभ
शुभारंभ प्रशिक्षु आइएएस बीडीओ अभिनव प्रकाश ने किया. प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के छह सदस्यों ने हिस्सा लिया.
जामा. ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रशिक्षु आइएएस बीडीओ अभिनव प्रकाश ने किया. प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के छह सदस्यों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण चार जनवरी तक होना है. दल में पंचायत सचिव के अलावा दो वार्ड सदस्य, दो जेएसएलपीएस दीदी और जलसहिया शामिल हैं. प्रशिक्षण नौ थीम पर निर्धारित है, जिसमें गरीबी मुक्त उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ एवं हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव व महिला हितैषी व सुशासन वाला गांव शामिल हैं. प्रशिक्षक दल में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पंचायती राज स्वशासन परिषद और मास्टर ट्रेनर जेम्स सोरेन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है