विज्ञान की प्रायोगिक कक्षा को रूचिकर बनाने शिक्षक को मिली ट्रेनिंग

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 5:34 PM

संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय जामा के शिक्षक डॉ मृत्युंजय कुमार एवं अभिजीत दत्ता ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षकों ने प्रतिभागी शिक्षकों को आठ टीमों में बांटकर भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान से संबंधित आठ तरह के प्रयोग का प्रायोगिक प्रदर्शन किया. इसमें अनियमित ठोस का आयतन एवं घनत्व ज्ञात करना, अपवर्तनांक ज्ञात करना, ओम के नियम का प्रायोगिक सत्यापन, प्रकाश के अपवर्तन एवं प्रावर्तन से संबंधित क्रियाकलाप तथा वर्ग नवम एवं दशम के सिलेबस पर आधारित जीव विज्ञान के कुछ प्रयोग आदि के विषय में बताया गया. समापन समारोह के मौके पर प्रभारी प्राचार्य सुषमा हांसदा ने कहा कि इन प्रयोगों को जाकर विद्यालय में बच्चों को सिखायें एवं लगातार प्रायोगिक ज्ञान की जानकारी बच्चों को दें, तभी कार्यशाला का उद्देश्य पूरा हो पायेगा. मंच संचालन, स्वागत भाषण व विषय प्रवेश डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने किया. समापन सत्र में सभी प्रशिक्षकों को शॉल भेंट कर डायट की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यशाला के सफल संचालन में डायट संकाय सदस्य सुब्रत गोराई, रेखा साव, मधुश्री कुमारी, किशोर कुमार मंडल, लिपिक संतोष कुमार एवं सनातन टुडू की उल्लेखनीय भूमिका रही. कार्यशाला में शिक्षक विनोद कुमार, पवन कुमार, राजेश रंजन, तरुण पंडित, विनय कुमार, अशोक यादव, नयन कुमार, रीता रानी, मृणमय मुखर्जी, प्रेमा केरकेट्टा, महबूब आलम सहित 75 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version