आरसेटी में वेजिटेबल नर्सरी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण शुरू

सफल उद्यमी बन कर महिलाएं बनेंगी सशक्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:26 PM

प्रतिनिधि, जामा इंडियन बैंक दुमका की ओर से प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा में महिलाओं व पुरुषों के लिए वेजिटेबल नर्सरी मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया. इसमें काठीकुंड, जरमुंडी, दुमका, जामा प्रखंड के 70 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलीय कार्यालय देवघर के वित्तीय समावेशन कुणाल सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक चंद्रशेखर पटेल, आरसेटी के स्टॉफ, प्रतिभागियों ने किया. मुख्य अतिथि कुणाल सिंह ने प्रशिक्षणर्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि सभी महिलाएं पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें. उन्होंने महिलाओं के उत्साहबर्धन के लिए कहा कि गांव की महिलाएं अपने कैरियर के लिए बहुत ज्यादा जागरूक हैं. अग्रणी प्रबंधक चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि ये प्रशिक्षण आरसेटी जामा में पहली बार शुरु हुआ है, प्रशिक्षण के लिए नेशनल अकेडमी ऑफ आरसेटी के डोमैन स्किल ट्रेनर को विशेष तौर पर बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त आजीविका उपलब्ध कराने के झारखंड सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षण के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सफल उद्यमी के गुण के साथ वेजिटेबल नर्सरी मैनेजमेंट प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर संकाय सदस्य उत्पल कुमार लाहा, अमरदीप कुमार, कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार, मनोज कुमार सिंह तथा संजय सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version