प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड की बांकीजोर पंचायत बेहड़ापहाड़ी में ट्रांसफाॅर्मर खराब होने बिजली आपूर्ति बाधित है. जिससे आदिम जन जाति बहुल गांव के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें रात अंधेरे में गुजरने के अलावा मोबाइल, टार्च आदि प्रकाशीय यंत्र चार्ज कराने के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें समय के साथ खर्च भी करना पड़ता है. सुकलाल देहरी, पुसना देहरी, दिनेश देहरी आदि ग्रामीणों के अनुसार करीब एक वर्ष से गांव में बिजली आपूर्ति बंद है. नया ट्रांसफाॅर्मर लगवाने को लेकर विभाग में शिकायत की गयी है, पर आश्वासन देने के बाद भी आज तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई है. बुधन देहरी, समेश्वर देहरी, रबिया देहरी ने नया ट्रांसफाॅर्मर बिजली आपूर्ति चालू कराने की मांग की. ताकि पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गांव के ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके. इस बाबत जेइ दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर की जांच की जायेगी. आवश्यकता पड़ने पर नया ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति चालू करवा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है