भीषण गर्मी से सिजुआ व पाथरा में ट्रांसफाॅर्मर जले

ग्रामीणों ने की जल्द मरम्मत कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 11:47 PM

रानीश्वर. भीषण गर्मी व लू चलने से भारत सेवाश्रम संघ पाथरा में 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर रविवार दोपहर धू-धू कर जल गया. बिजली आपूर्ति बंद बंद कर आग पर काबू पाया जा सका. ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से भारत सेवाश्रम व आसपास में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. रविवार की दोपहर तेज धूप थी व लू चल रही थी. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था. इधर, सिजुआ गांव में भी शनिवार दोपहर बिजली ट्रांसफाॅर्मर जल गया है. करीब पचास घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. यहां 25 केवीए ट्रासंफॉर्मर से घरेलू कनेक्शन के अलावा व्यवसायिक कनेक्शन भी है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के नाम आवेदन लिख कर 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने की मांग की है. उपभोक्ता विष्णु पद गोराई, बाटुल चंद्र गोराई, अरुप कुमार खां, जयंत साहा, राज कुमार गोराई, बाबू गोराई के घर अंधेरा छा गया.

Next Article

Exit mobile version