बस मालिकों व परिवहन मजदूरों ने की फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

संताल परगना मोटर मजदूर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर संघ ने नाराजगी जाहिर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:03 PM

दुमका. संताल परगना मोटर मजदूर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह पर 21 अप्रैल को अहले सुबह हुए जानलेवा हमले के 50 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर संघ ने नाराजगी जाहिर की है. पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त को आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से अब तक अपराधियों पर कार्रवाई न होने पर कहा है कि 50 घंटे का वक्त किसी भी अभियुक्त के जिला व राज्य से भागने के लिए काफी है. समिति के सदस्यों ने पिछली कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया है कि 17.11.1992 को संघ के तत्कालीन अध्यक्ष मदन वर्मा की हत्या कर दी गयी थी, जबकि 13 नवंबर 1999 को यानी पचीस साल पहले भी अरुण सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. कुछ दिनों पूर्व भी एक बस के व्यवस्थापक की हत्या की गयी थी. परिवहनकर्मियों व बस मालिकों ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि श्री सिंह पर हमला करने व उनकी जान लेने के प्रयास में आए बचे हुए दो अपराधियों की गिरफ्तारी हो, ताकि बस पड़ाव में कर्मचारी व बस मालिक अपने को सुरक्षित महसूस करें. कहा है कि फरार अभियुक्तों की तीन दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मजबूरन अनिश्चतकालीन चक्का जाम जैसा आंदोलन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version