दुमका : मयुराक्षी नदी के तट पर 16 से 23 फरवरी तक चलनेवाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी अधिकारियों के साथ हिजला में बैठक की. बैठक में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कराये जानेवाले कार्यों से अवगत कराया गया. सभी कार्यों को समय पर करने का निदेश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए समिति बनायी गयी हैं. सभी समिति ससमय बैठक कर अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं ईमानदारी पूर्वक करें. बैठक में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया. कहा कि मेला के दौरान सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाये. जगह-जगह पर डस्टबीन लगाया जाये. उन्होंने कहा कि कुल छह तोरण द्वार बनाये जायेंगे. बाहरी कला मंच तथा भीतरी कला मंच में शौचालय सहित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि दुमका हिजला मेला महोत्सव के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाये. मेला स्थल की रंगाई-पुताई, मरम्मत, रोशनी, पेयजल व मेला मार्ग समय पर रंग-रोगन का कार्य समय रहते पूर्ण करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया, जबकि पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मेला तक आने के लिए सड़क को दुरुस्त करा दें. मिट्टी-मोरम वाली सड़क पर पानी का छिड़काव करायें. पूरे मेला क्षेत्र में मेला परिसर में वॉलंटियर की प्रतिनियुक्त की जाये. बताया गया कि 21 फरवरी को आदिवासी फैशन शो शाम 5 बजे से चांद-भैरव कला मंच में आयोजित किया जायेगा. रैंप वॉक हेतु चार कैटेगरी में प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. जैसे पुरुष वर्ग में (15 से 30 वर्ष) महिला वर्ग में (15 से 30 वर्ष) बच्चे 15 वर्ष से कम बालक-बालिका के लिए अलग-अलग आयोजित होंगे. इसमें आदिवासी वेश भूषा,रहन-सहन एवं पहनावा का झलक को प्रदर्शित किया जायेगा. इसके लिए पंजीकरण की तिथि 1 से10 फरवरी है.
Also Read: दुमका : पथ निर्माण विभाग ने उपराजधानी में विकास के लिए तैयाार किया डीपीआर