बैंक से 19 लाख की डकैती करनेवाले गिरोह के दो सदस्य धराये
एसआइटी ने देवघर के बंपास टाउन व बांका के रजौन में की छापेमारी
तीन अन्य के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम कर रही है छापेमारी बिहार-बंगाल व झारखंड के कई बैंकों को निशाना बना चुका है यह गिरोह गिरोह में हजारीबाग, जसीडीह, बांका समेत आसपास के दर्जन भर अपराधकर्मी हैं शामिल बंगाल के हुगली, झारखंड के दुमका व देवघर, बिहार के बांका में बैंक डकैती लूटपाट की वारदातों में रहा है गिरोह शामिल संवाददाता, दुमका दुमका जिले के हंसडीहा स्थित इंडियन बैंक की शाखा से लगभग 19 लाख रुपये की डकैती जिस गिरोह ने किया था, उसके दो सदस्य दबोचे गये हैं. सरगना समेत तीन अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए जिला की विशेष टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए जिस विशेष टीम यानी एसआइटी का गठन किया गया था, उस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के दौरान रंजीत दास उर्फ रंजीत सक्सेना पिता घुटर दास, बंपास टाउन, सदर थाना देवघर और दीपक यादव उर्फ दुर्गा यादव पिता स्व कृष्णा प्रसाद यादव साकिन नीमा, थाना रजौन जिला बांका बिहार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जब इनसे पूछताछ की गयी, तो इन दोनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. लूट के पैसे में हिस्सेदारी, सहयोगियों व सरगना का नाम आदि का खुलासा कर दिया. लूट के रकम में मिले हिस्से के बचे हुए लगभग 13300 रुपये और तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के गिरोह ने दुमका में बैंक ऑफ बड़ौदा में डकैती की घटना को भी अंजाम दिया था. गिरोह में पकड़े गये दो अपराधी तो बैंक लूट के मामलों में सात-सात साल की सजा काट चुके हैं. धनबाद और बंगाल में बैंक लूट तथा सोने की लूट में भी शामिल रहे हैं. बिहार, झारखंड व बंगाल में बैंक लूटने में गिरोह की सक्रियता की बात सामने आयी है. धनगौर बंपास टाउन देवघर निवासी रंजीत दास उर्फ रंजीत सक्सेना का एक भाई भी देवघर बैंक लूट के मामले में जेल गया था. एसपी ने बताया कि 8 अगस्त को जब वारदात को इनलोगों ने अंजाम दिया था, तो उसके बाद कांवरिये के वेश केसरिया सर्ट-पैंट पहनकर भीड़ में निकल भागे थे. टीम में ये सभी किये गये हैं शामिल एसपी श्री खेरवार ने बताया कि कांड का उद्भेदन करने व बचे हुए अपराधियों को धर दबोचने के लिए जो विशेष टीम गठित की गयी है. टीम में जरमुंडी के एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, थाना प्रभारी जरमुंडी श्यामानंद मंडल, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, थाना प्रभारी तालझारी अजीत कुमार यादव, थाना प्रभारी जामा अजीत कुमार, थाना प्रभारी सरैयाहाट ताराचंद, मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू, एसआई अमर महतो व मोनू राम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है