ग्रामीणों ने दो बाइक चोरों को देशी कट्टा के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा
जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीचे बाजार की घटना, छानबीन शुरू
बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नीचे बाजार जरमुंडी में रविवार को ग्रामीणों ने दो बाइक चोरों को देसी कट्टा के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. घटना रविवार दोपहर की है. जरमुंडी नीचे बाजार स्थित प्रभात गण की बाइक गैराज के पास बाइक चोरी के प्रयास में पहुंचे दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों ने अपना घर जरमुंडी थानाक्षेत्र के गरडा अमराकुंडा पंचायत अंतर्गत बरगो व खैराबांध बताया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जरमुंडी पुलिस को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने दोनों बाइक चोरों को पुलिस को सौंप दिया. बाइक चोरी करते युवकों के पकड़ाने के बाद ग्रामीणों ने पहले जमकर पिटाई की. मारपीट कर रहे युवकों ने बताया कि यह बाइक चोर है. पूर्व में भी बाइक चोरी करते इसे देखा गया था. पर पकड़ में नहीं आ रहा था. हालांकि वह युवक रुक-रुक कर अपना नाम पता बदल कर बता रहा है. लाल रंग की बाइक से पहुचे थे दोनों बाइक चोर सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों युवक को पकड़ कर थाने ले गयी. पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है. इधर, पुलिस ने जब अपराधियों की तलाशी ली तो उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया. दोनों लाल रंग की बाइक से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. पुलिस द्वारा दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी है. पुलिस ने दोनों से घटना को लेकर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है