प्रतिनिधि,नारायणपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक चालक चरकपानी निवासी विनोद राणा गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरा युवक डाभाकेंद्र निवासी पांडे राणा भी चोटिल हुआ है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को पांडे राणा और विनोद राणा एक ही बाइक पर सवार होकर डाभाकेंद्र गांव से चरकपानी आ रहे थे. तभी पहाड़पुर गांव से जंगलपुर के लिए जा रहे प्रेमनाथ मरांडी की बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में विनोद राणा की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को सीएचसी नारायणपुर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद विनोद राणा को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के बाद नारायणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है