प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा गोड्डा एनएच 133 पर बारीडीह के पास तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये. टक्कर से दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार हंसडीहा की ओर से बोलेरो का ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान सामने से भी तेज रफ्तार में बाइक सवार गोड्डा की ओर जा रहा था. घटना की सूचना मिलने साथ ही अवर निरीक्षक मनीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. घायलों की पहचान फुरकान मियां सिकटिया सहारा, गिरिजाम दास एवं शंभु दास रंगनिया सरैयाहाट का रहनेवाला है. वहीं इसी स्थान के पास दोपहर में तेज रफ्तार बाइक सवार स्वयं डिवाइडर से जा टकरायी. उसे भी पुलिस ने घायल अवस्था में इलाज के लिए सरैयाहाट पहुंचाया. पहचान जगदीश राय ग्राम पथपहाड़ थाना पोड़ैयाहाट के रूप में हुई है. सड़क चौड़ीकरण होने के साथ वाहनों के चलने की रफ्तार सड़क तेज हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है