कार्रवाई. एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने कंजिया गांव में की छापेमारी
प्रतिनिधि, बासुकिनाथएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाकर दो साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि सिंधनी पंचायत अंतर्गत कंजिया गांव से मुकेश दर्वे (29),व केंदुआटीकर गांव के नितेश कुमार मंडल (23) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. वह जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा, हथनंगा, केंदुआटीकर, बेलटिकरी, बांधडीह, बनवारा, बसमत्ता, खरवा आदि गांवों के आसपास डंगाल मैदान में साइबर ठग घटना को अंजाम दे रहे हैं. प्रतिबिंब एप के माध्यम से ठगी की सूचना मिल रही थी. पुलिस अधीक्षक के तकनीकी शाखा को प्राप्त हो रही थी. सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कर्रवाई करने के लिए एसपी का निर्देश प्राप्त हुआ. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि टीम का गठन किया गया. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी करने गयी टीम तो सभी अपराधी भागने लगे, खदेड़ कर दो अपराधी को पकड़ा गया. दो साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा गया. साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, दो फर्जी सिम एवं दो मोटरसाइकिल जब्त किये गये हैं.
कस्टमर केयर अधिकारी बन कर करते थे ठगी
फर्जी कस्टमर केयर व सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दोनों का शिकारीपाड़ा थाने में आपराधिक इतिहास भी रहा है. कांड संख्या-09/18 दर्ज है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, एसआइ नरेश महतो, जवान विलीयम टुडू, चेतन मिश्रा एवं सहायक पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है