Dumka News: वाहन चेकिंग के दौरान दो साइबर ठग गिरफ्तार, 12 एटीएम कार्ड भी मिले

वाहन चेकिंग के दौरान दो साइबर ठग गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:09 PM

कॉलेज मोड़ के पास चेकिंग के दौरान की गयी कार्रवाई प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना के सब-इंस्पेक्टर आनंद हेंब्रम ने साइबर ठगी के आरोप में दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज शिकायत में एसआइ ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 7 दिसंबर को कॉलेज मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक (नंबर जेएच 15 एबी 8667) पर सवार देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी सरफराज आलम और सिराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पास से तीन-तीन मोबाइल फोन और 12 एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. साथ ही, उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. सरफराज आलम और सिराज अंसारी के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 115/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 61 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(सी) और 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल, दुमका भेज दिया गया. एटीएम के बाहर रहते थे खड़े, मदद के नाम पर बदल लेते थे कार्ड पुलिस के अनुसार, ये साइबर अपराधी जाली प्रमाणपत्र का उपयोग करके ऑनलाइन बैंक खाते खोलते हैं और इन खातों के एटीएम कार्ड प्राप्त करते हैं. ठगी के लिए ये व्यक्ति आम लोगों को किसी योजना का लाभ मिलने का झांसा देकर या खुद को बैंक अधिकारी बताकर उनका ओटीपी प्राप्त करते हैं. इसके बाद, संबंधित व्यक्ति के खाते से रकम को जाली प्रमाणपत्र के आधार पर खोले गए फर्जी खाते में ट्रांसफर कर देते हैं. फिर एटीएम के जरिए नकदी निकाल लेते हैं. इसके अलावा, ये अपराधी एटीएम के पास खड़े होकर ग्राहकों को सहायता के बहाने उनके पिन नंबर देख लेते हैं. पिन देखने के बाद, किसी बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं. कार्ड बदलने के बाद, वे किसी दूसरे स्थान से ग्राहक के खाते से राशि निकाल लेते हैं. ——————————————————– सारठ के सरफराज आलम व सिराज अंसारी शिकारीपाड़ा में धराये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version