13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग हादसों में घायल दो वृद्ध की पीजेएमसीएच में मौत

सड़क हादसों में घायल हुए दो लोगों की मौत इलाज के दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाने पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

प्रतिनिधि, दुमका नगर अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसों में घायल हुए दो लोगों की मौत इलाज के दौरान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाने पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पहले हादसे में दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोजंबा गांव के पास पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर रामगढ़ पुलिस की सहायता से घायल को पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक रामरूप लायक (55) रामगढ़ थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव का रहनेवाले थे. परिजनों ने बताया कि वह साइकिल लेकर नोनीहाट बाजार दुर्गापूजा के लिए सामान खरीदने गये थे, जहां से लौटने के दौरान गोजंबा गांव के पास पिकअप वैन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पिकअप और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं दूसरे हादसे में तालझारी थाना क्षेत्र में बाइक की चपेट में आकर अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से पीजेएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हलधर मंडल (58) तालझारी थाना क्षेत्र के नोडीहा गांव के रहनेवाले थे. जानकारी के मुताबिक वह निजी काम से पैदल तालझारी की ओर गये थे, जहां विपरीत दिशा से आ रही बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया था. फोटो 7 डीयूएम 100 पीजेएमसीएच में भर्ती घायल रामरूप लायक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें