प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कांजीकेंद मोड़ के पास दो हाइवा के बीच टक्कर में हाइवा का केविन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हाइवा कोयला ढुलाई में लगा है. कोयला कंपनी के पेट्रोलिंग के सहयोग से वाहन (JH04AC 0262) के चालक को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल चालक के हाथ-पैर व गर्दन में ज्यादा चोट लगी है. डॉ सुमित आनंद ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे दुमका फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल चालक मसूदन राय जरमुंडी बाजार गांव सागरडंगाल का रहनेवाला है. कहा कि वह कोयला ढुलाई में लगे हाइवा का चालक है. हर रोज की तरह दुमका साइडिंग से कोयला खाली करके सुबह 3:00 बजे जा रहे थे. नींद लग जाने से आमड़ापाड़ा आलूबेड़ा बीजीआर कंपनी से कोयला लेकर आ रहा हाइवा (JH04Y 2070) से टक्कर हो गयी. केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर गोपीकांदर की पुलिस पहुंचकर क्षतिग्रस्त दोनों हाइवा को जब्त कर थाना ले आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है