प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के बेनागड़िया-मलूटी मार्ग में चितरागड़िया मोड़ के पास प्रभारी वनपाल तरुणी कुमार मंडल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी के बोटा लदी दो जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया. आम व कटहल प्रजाति के नौ बोटा लदी दोनों जुगाड़ गाड़ियों को बीट परिसर शिकारीपाड़ा लाया गया. अवैध लकड़ी के बोटा लदी दोनों जुगाड़ गाड़ी पश्चिम बंगाल जा रही थी. प्रभारी वनपाल श्री मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना पर शनिवार शाम को छापामारी की गयी. इस दौरान बेनागड़िया मलूटी सड़क पर चितरागड़िया मोड़ के पास वन विभाग की गाड़ी को देखते ही अवैध लकड़ी के बोटा लदी दो जुगाड़ गाड़ी को खड़ी कर चालक फरार हो गया. गाड़ी के चालक, मालिक व लकड़ी माफिया को चिह्नित किया गया है. वन विभाग की टीम में प्रभारी वनपाल के अलावा गजेंद्र मरांडी, आनंद महतो, माणिक मुर्मू, रमेश टुडू आदि वनकर्मी शामिल थे. फोटो- जब्त अवैध लकड़ी की बोटा लदी जुगाड़ गाड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है