13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगल-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल

जामा थाना क्षेत्र के मेघी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागडुब्बी गांव की घटना

प्रतिनिधि, दुमका नगर अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार युवक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में जामा थाना क्षेत्र के मेघी गांव के उमेश हेंब्रम (26) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागडुब्बी गांव के गणेश टुडू (45) शामिल हैं. पहले हादसे में बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में दो युवती समेत पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में स्कूटी सवार दुधानी कुरुवा के अनुराग हांसदा, करहड़बिल के रवि रजनीश सोरेन और दूसरे बाइक पर सवार उमेश हेंब्रम (26) शामिल था. हादसे में दो युवती भी चोटिल है, जिसमें ममता हेंब्रम और किरण हेंब्रम शामिल हैं. जिनका इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है. स्कूटी सवार दो युवक और बाइक सवार युवक कहीं जा रहे थे. महिला कॉलेज के पास स्कूटी और बाइक की भिड़ंत होने से पांचों जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल उमेश हेंब्रम को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अनुराग हांसदा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. शेष घायलों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उमेश मोड़टंगा गांव अपना ससुराल आया था. मृतक के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी का जन्मदिन में वह ससुराल आया था. शायद कुछ खरीदारी करने जा रहा था. वहीं दूसरे हादसे में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बागडुब्बी गांव के पास बाइक के धक्के से राहगीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल बागडुब्बी के गणेश टुडू को पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी नगर थाना को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें