Loading election data...

झारखंड के दुमका में माता-पिता गये थे मजदूरी करने, दो बच्चे तालाब में डूबे

Dumka News: झारखंड की उप-राजधानी दुमका में दो बच्चे तालाब में डूब गये. इनके माता-पिता मजदूरी करने के लिए दूसरे गांव गये हुए थे. कई बच्चे नहाने के लिए गये और इस दौरान दो बच्चे गहरे पानी में डूब गये. घटना सोमवार को दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवै पंचायत स्थित जोकीबांध में हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2020 1:51 PM

दुमका : झारखंड की उप-राजधानी दुमका में दो बच्चे तालाब में डूब गये. इनके माता-पिता मजदूरी करने के लिए दूसरे गांव गये हुए थे. कई बच्चे नहाने के लिए गये और इस दौरान दो बच्चे गहरे पानी में डूब गये. घटना सोमवार को दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवै पंचायत स्थित जोकीबांध में हुई.

दोनों बच्चों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव निवासी माडू मिर्धा के 10 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार व दूसरे बच्चे की पहचान इसी गांव के अजय मिर्धा के पुत्र अंकित कुमार 9 वर्ष के रूप में की गयी है. बताया गया कि दोनों बच्चों के माता-पिता मजदूरी करते हैं. सोमवार सुबह दोनों बच्चों के माता-पिता धनवै गांव मजदूरी करने गये थे.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तीन और बच्चे गुलशन और अंकित के साथ नहाने जोकीबांध गये थे. जब साथ गये बच्चों ने देखा कि दोनों तलाब में डूब रहे हैं, तो वे लोग भागे-भागे गांव पहुंचे और घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव को तलाब से निकालकर घर लाया गया.

शवों के गांव में पहुंचते ही चीख-पुकार मच गयी. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक बच्चों के माता-पिता को भी इसकी सूचना दी गयी. दोनों बच्चों के माता-पिता काम छोड़कर अपने गांव पहुंचे. दोनों बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version