15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन सिंह की हत्या में दो नामजद आरोपी को नगर थाना लाकर पूछताछ

शिवपहाड़ निवासी अभिषेक आनंद उर्फ चंदन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपी को पूछताछ के लिए थाना लायी है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

दुमका नगर. शिवपहाड़ निवासी अभिषेक आनंद उर्फ चंदन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपी को पूछताछ के लिए थाना लायी है. इनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में चंदन सिंह के छोटा भाई विवेक आनंद के बयान पर नयापाड़ा निवासी कुंदन सिंह और रसिकपुर निवासी कुंदन शर्मा व तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि गुरुवार की सुबह चंदन सिंह के मोबाइल पर करीब दस बजे किसी का कॉल आया था. उसके बाद वह अकेले घर से निकला था. दोपहर को विवेक की मोबाइल पर नयापाड़ा निवासी कुंदन सिंह का कॉल आया. उसने कहा कि चंदन सिंह हमलोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा है. जिस वक्त वह बात कर रहा था, उस वक्त नशे की हालत में 2-4 लोगों की आवाज आ रही थी. शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि चंदन सिंह हिरणटोला स्थित पुलिया के नीचे जमे पानी में पड़ा हुआ है. जाकर उसे मृत पाया. आंख, नाक और सिर पर लगे जख्म से खून बह रहा था. परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित लकड़ा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जवानों की सहायता से शव को पानी से निकाला गया. देर शाम वरीय अधिकारियों के आदेश पर पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया था. दर्ज प्राथमिकी में आशंका जतायी गयी थी कि कुंदन सिंह, कुंदन शर्मा और अन्य लोगों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित लकड़ा ने बताया कि चंदन सिंह की हत्या के मामले में दो नामजद आरोपी को नगर थाना लाया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें