खान निरीक्षक ने जब्त किया ओवरलोड दो हाइवा
शिकारीपाड़ा कॉलेज मोड़ के पास चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
शिकारीपाड़ा. दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा कॉलेज मोड़ के पास खान निरीक्षक ब्रह्मदेव यादव के नेतृत्व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवर लोड अवैध गिट्टी लदे दो हाइवा जब्त किया गया. जब्त हाइवा (जेएच 04 जेड 7926 व जेएच 17एच 5881) को थाने को सौंपा गया. खान निरीक्षक श्री यादव ने बताया कि बिना खनन चालान के ओवरलोड गिट्टी परिवहन करते जब्त किया गया है. जब्त दोनों वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. फोटो- जब्त हाइवा 28 बाइक चालकों पर हुई कार्रवाई दुमका नगर. सड़क हादसे पर अंकुश लगाने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मुफस्सिल थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 28 चालकों पर कार्रवाई हुई. जब्त बाइकों में 11 बाइक को न्यायालय और 17 को जिला परिवहन कार्यालय को सौंप दिया गया. अभियान में मुफस्सिल थाना के एएसआइ सेवेस्टिन मुर्मू और रंजय कुमार जवानों के साथ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है