हादसा : ऑटो पलटने से बालक समेत दो लोग घायल, भर्ती

दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर तालझारी थाना क्षेत्र के नारगंजो गांव के पास यात्रियों से भरी ऑटो पलट जाने से बालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 7:29 PM

दुमका-देवघर मार्ग में नारगंजो गांव के पास हुई घटना प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर तालझारी थाना क्षेत्र के नारगंजो गांव के पास यात्रियों से भरी ऑटो पलट जाने से बालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुधवाजोर गांव के फुलेश्वर राय (60) और अमन कुमार सिंह (8) शामिल हैं. घायल बच्चे की मां ने बताया कि वे लोग ऑटो पर सवार होकर बासुकिनाथ धाम पूजा करने आये थे. ऑटो में चालक समेत नौ लोग सवार थे. बासुकिनाथ धाम से लौटने के दौरान नारगंजो गांव पर चालक के नियंत्रण खो देने से ऑटो पलट गयी. जिससे दोनों जख्मी हो गये. अन्य को हल्की चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version