पांच लाख खर्च के बाद भी ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नसीब नहीं

सिमारीजोर पंचायत के खिजुरिया गांव में दो सोलर जलमीनार बंद, ग्रामीण परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:36 PM

शिकारीपाड़ा. प्रखंड की सिमानीजोर पंचायत के खिजुरिया गांव में पेयजल व स्वच्छता विभाग व पंचायत द्वारा लगायी गयी दो सोलर मीनार बंद है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत द्वारा करीब चार वर्ष पूर्व ढाई लाख की लागत से पुरानी चापानल से जोड़कर उक्त मिनी जलमीनार को लगाया गया था. ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन माह से जलमीनार की टंकी से जलापूर्ति बाधित है. इसकी शिकायत पंचायत में कई बार की गयी है. पर आश्वासन देने के बावजूद आज तक जलमीनार को ठीक नहीं करायी गयी. खिजुरिया में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 2022-23 में करीब 5 लाख की लागत से सोलर संचालित जल मीनार लगायी गयी है. ग्रामीणों के अनुसार मिशन के तहत खिजुरिया में डीप बोरिंग कर जल मीनार को लगायी गयी है. कुछ घरों में जलमीनार से पाइप द्वारा कनेक्शन भी दिया गया है. पर जल मीनार को चालू नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों पेयजल की व्यवस्था करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.इस बाबत पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सोनू कुमार ने बताया कि खिजुरिया में जलमीनार उनके पदस्थापना के पूर्व लगायी गयी है. जल मीनार की जांच की जायेगी. जल्द ही चालू करवा दिया जायेगा. क्या कहते हैं ग्रामीण पीएचइडी द्वारा लगायी गयी सोलर संचालित जल मीनार को चालू नहीं की गयी है. पंचायत द्वारा लगायी गयी मिनी जल मीनार की टंकी से जलापूर्ति बाधित है, जिससे पेयजल की व्यवस्था करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बुदिन मरांडी पंचायत द्वारा लगायी गयी सोलर संचालित मिनी जलमीनार को चालू करवाने के लिए कई बार शिकायत की गयी है. आश्वासन देने के बाद भी आज तक जलमीनार बंद है. विभाग जल्द कराने कराने की पहल करे. ताकि परेशानी न हो. फूलमुनी हेंब्रम गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व पंचायत द्वारा दो सोलर संचालित जल मीनार लगायी गयी है. पर दोनों जल मीनारों से जलापूर्ति नही हो रही है. शीघ्र दोनों जल मीनार चालू करावने की पहल हो ताकि ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके. मेरीला मरांडी खिजुरिया में पंचायत द्वारा लगायी गयी मिनी जल मीनार की जांच की गयी है. सर्किट व मोटर आदि खराब है. जल्द ही उक्त खराबी को दुरुस्त करवा कर जल मीनार को चालू करवा दिया जायेगा. ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो सके. रोजिंता हांसदा, स्थानीय मुखिया फोटो पंचायत द्वारा लगायी गयी बंद मिनीं जल मीनार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगायी गयी बंद मिनीं जल मीनार बुदिन मरांडी फूलमुनी हेंब्रम मेरीला मरांडी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version