जरमुंडी पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त
लतापाकर गांव के पास रविवार को अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पुलिस अवैध बालू उठाव करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में पुलिस ने बालू माफिया के विरोध में छापामारी अभियान चलाया. लतापाकर गांव के पास रविवार को अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पुलिस अवैध बालू उठाव करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. बताया कि इलाके में बालू माफिया द्वारा व्यापक पैमाने पर अवैध बालू बेचकर माफिया द्वारा मोटी कमाई की जा रही है. लोगों ने बताया कि इलाके में 1000 से 1200 रुपये प्रति ट्रैक्टर ऊंची कीमतों पर बालू खुलेआम बेचा जा रहा है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर अवैध बालू लोडड ट्रैक्टर पकड़ा. पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी को छोड़ कर भागने में सफल रहा. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि बालू लोड ट्रैक्टर पर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है. नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. डीएमओ को आगे की कार्रवाई के लिए लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है