प्रमुख : पुल के नीचे मिले दो महिलाओं के शव, जांच में जुटी पुलिस

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं के शव मिलने से सनसनी फैल गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:13 PM
an image

दुखद. जरमुंडी के बेगनथरा व गोपीकांदर के भुस्की गांव के पास की है घटना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ/गोपीकांदर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं के शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पड़ताल में जुट गयी है. जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-नोनीहाट मार्ग में बेगनथरा गांव के पास धोबेय नदी पुल के नीचे पानी में उपलाया युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. गुरुवार की सुबह नदी के बहते पानी के बीच युवती का शव ग्रामीणों ने देखा. सूचना जरमुंडी थाने को दी. जरमुंडी पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. नदी से शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया. मृतका की पहचान नहीं हो पायी है, आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी. पर कुछ पता नहीं चला. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है. इधर, गोपीकांदर थाना क्षेत्र के भुस्की गांव के पास बने पुलिया के नीचे 45 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान भुस्की गांव की रहनेवाली कुहू मुर्मू के रूप में की गयी है. ग्रामीण शव को अपने साथ ले गये. अंतिम संस्कार कर दिया. मृतका के भतीजी बसंती मुर्मू ने बताया कि बुधवार को फुआ हटिया करने गोपीकांदर गयी थी. शाम को वह वापस नहीं लौटी. गुरुवार सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की गांव के प्रवेश करने से पूर्व बनी पुलिया के नीचे धान खेत में कुहू मुर्मू पड़ी है. जाकर देखा तो फुआ मृत है. ग्रामीणों के सहयोग से खटिया से उसे घर लाया गया. अंतिम संस्कार किया गया. बसंती ने बताया कि फुआ प्रतिदिन शराब पीती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version