14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में तीन सप्ताह से अल्ट्रासोनोग्राफी यूनिट बंद, जांच न होने पर गर्भवती महिलाओं की बढ़ी परेशानी

दुमका में तीन सप्ताह से अल्ट्रासोनोग्राफी यूनिट बंद है. जिसके कारण गर्भवती महिलाओं की जांच नहीं हो पा रही है. प्रसव के लिए अस्पताल आनेवाली गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सेंटर में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

Dumka news: उपराजधानी दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीपीपी मोड में चल रहे अल्ट्रासाउंड यूनिट में करीब तीन सप्ताह से अल्ट्रासोनोग्राफी ठप है. अस्पताल में सेवा नहीं मिलने से मरीज बेहाल हैं. खासकर गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी क्लिनिकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. प्रसव के लिए अस्पताल आनेवाली गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

छुट्टी या अस्वस्थ होने पर अल्ट्रासोनोग्राफी पूरी तरह ठप

हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक सेंटर एक रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे चल रहा है. छुट्टी या अस्वस्थ होने पर अल्ट्रासोनोग्राफी पूरी तरह ठप हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसी परेशानी देखने को मिल रही है. दरअसल, संबंधित चिकित्सक के बीमार होने के कारण सेवा ठप है. सेंटर में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में पीजेएमसीएच का अल्ट्रासोनोग्राफी यूनिट बंद था. विभागीय पहल से एक रेडियोलॉजिस्ट का पदस्थापन किया गया है. जिन्होंने अस्पताल में योगदान भी कर लिया है. रेडियोलॉजिस्ट के योगदान करने से लोगों में खुशी है. अब उन्हें निजी क्लिनिकों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.

बीपीएल मरीजों के लिए है निःशुल्क जांच की सुविधा

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती या ओपीडी में ईलाज कराने वाले मरीजों को निजी क्लीनिकों की तुलना कम राशि का भुगतान करना पड़ता है. वहीं बीपीएल मरीजों की जांच निःशुल्क की जाती है. आर्थिक रूप से लाचार मरीजों को निजी क्लीनिकों में अल्ट्रासाउंड कराने में मोटी रकम देनी पड़ती है. जिससे गरीब या आर्थिक रूप से लाचार मरीजों को काफी परेशानी होती है.

क्या कहते हैं मैनेजर

सेंटर मैनेजर सूरज कुमार बनर्जी ने कहा कि हेल्थ मैप पदस्थापित रोडियोलॉजिस्ट के बीमार होने के कारण करीब तीन सप्ताह से अल्ट्रासाउंड यूनिट बंद है. योगदान के बाद ही सुचारू रूप से सेवा दी जायेगी.

जल्द चालू होगी यूनिट

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लंबे समय के बाद रेडियोलोजिस्ट का पदस्थापन किया गया है. रेडियोलोजिस्ट ने योगदान कर लिया है. जल्द ही अल्ट्रासोनोग्राफी यूनिट को चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें