Loading election data...

Under-19 Badminton Tournament: रांची के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, नीरज और सारा ने एकल मुकाबले जीते

दुमका के इनडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय अंडर 19 राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए झारखंड सरकार कृतसंकल्प है.

By Samir Ranjan | December 11, 2022 10:48 PM

Jharkhand News: दुमका के इनडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जूनियर बालक एवं बालिका (Under 19) राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया. बालक वर्ग के एकल मुकाबले में रांची के नीरज केसरी ने गुमला के हर्षित राज को 21-16 21-9 के दो सीधे सेटों में तथा बालिका एकल वर्ग में रांची की सारा शर्मा ने धनबाद की वैभवी मान को तीन सेटों तक चलने वाले मुकाबले में 20-22,25-23 तथा 21-17 से परास्त कर खिताब पर कब्जा जमा लिया.

खिताब पर कब्जा

वहीं, बालक वर्ग के युगल मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम के इमानुएल कुजुर एवं प्रियांशु तिर्की की जोड़ी ने गुमला के हर्षित राज तथा रांची के नीरज केसरी को 12-21, 21-15 तथा 21-13 से जबकि बालिका युगल मुकाबले में सरायकेला की आद्या सिंह और पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा की जोड़ी ने पूर्वी सिंहभूम की मनीषा मिश्रा तथा योगिता बोरा 15-10, 15-11 से परास्त कर युगल का खिताब अपने नाम किया.

विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

राउंड रोबिन आधार पर खेले गए मिक्स डबल मुकाबले में रांची के नीरज केसरी तथा पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा की जोड़ी पहले जबकि पश्चिम सिंहभूम के इमानुएल कुजुर तथा रांची की योगिता बोरा दूसरे स्थान पर रही. विजेता खिलाड़ियों को मंत्री बादल पत्रलेख के साथ-साथ पुलिस उप महानिरीक्षक संताल परगना प्रक्षेत्र सुदर्शन प्रसाद मंडल, पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, समाजसेवी श्यामल किशोर सिंह, अदानी समूह के प्रतिनिधि संजय घोष ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

Also Read: दुमका के सरस मेला में ग्रामीण महिलाओं का देखिए हुनर, मंत्री आलमगीर बोले-देश के कोने-कोने में मिलेगी पहचान

खेल प्रतिभाओं के उभारने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही सरकार : बादल पत्रलेख

मुख्य अतिथि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. राज्य गठन के 22 साल के अंतराल में विभिन्न सरकारों द्वारा खेल के विकास के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं. वर्तमान सरकार भी झारखंड में खेल प्रतिभा को उभारने और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है. कहा कि भविष्य में भी वो व्यक्तिगत स्तर पर संताल परगना क्षेत्र के खिलाड़ियों को क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करने के लिए हरसंभव सहायता देंगे.

भुुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे विजेता

प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 18 दिसंबर से भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता में रांची, जमशेदपुर, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, चाईबासा, सरायकेला, धनबाद, देवघर एवं दुमका सहित झारखंड के अन्य जिलों से लगभग 60 प्रतिभागी अपने जौहर का प्रदर्शन किया.

इस मौके पर इनकी रही उपस्थिति

अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अडाणी पावर, इंडियन आयल, न्यू केयर अस्पताल, दुमका पुलिस, डाक विभाग तथा फीजियो डॉ विपुल मंडल के योगदान के लिए धन्यवाद दिया. मंच का संचालन मदन कुमार ने किया. मैच में निर्णायक की भूमिका मैच कंट्रोलर वरुण कुमार, चीफ रेफरी अविनाश तिवारी, अंपायर अभिषेक सिंह, कमलजीत कौर, मधुसूदन मुर्मू तथा अमित चरण एंथनी ने निभाई. इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, कोषाध्यक्ष राधे भालोटिया, उपाध्यक्ष आकाश मंडल, मो अकबर, राजीव कुमार सिंह, सुनील हांसदा, विक्रांत मुर्मू, पल्लव राज, मुन्ना आदि मौजूद थे.

Also Read: ED की कार्रवाई से झारखंड सरकार को नहीं है कोई खतरा, दुमका में बोले मंत्री आलमगीर आलम

Next Article

Exit mobile version