केंद्रीय राज्य मंत्री ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ भारत सरकार के केंद्रीय पशुपालन मत्स्य डेयरी एवं पंचायती राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल सोमवार की देर शाम सड़क मार्ग से बासुकिनाथ पहुंचे. मंदिर गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा फौजदारीनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त की. मंदिर के पंडित कुंदन झा व सारंग झा ने पांच सदस्यीय पंडितों के साथ उन्हें षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना करायी. मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा कर पंडितों ने उन्हें वैदिक आरती करायी. मां बगलामुखी की विशेष पूजा अर्चना की. मंत्री के आगमन को लेकर मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पूजा के उपरांत मंदिर कार्यालय में विधायक देवेंद्र कुंवर एवं जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद से पार्टी संगठन को लेकर विचार विमर्श किया. विधायक ने बताया कि मंत्री ने भोलेनाथ से मोदी सरकार का साल 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना, ज्ञान विज्ञान और अध्यात्म में विकसित राष्ट्र बनाने और देश की अर्थव्यवस्था के सुपर पावर बनाने के लक्ष्य के पूरा होने की कामना की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. मौके पर जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, एसडीओ कौशल कुमार, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, मंदिर न्यास पर्षद सदस्य कुंदन पत्रलेख, पुलिस निरीक्षक श्यामांनद मंडल, मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव, भाष्कर पंडा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है