अज्ञात लोगों ने तीन वाहनों में लगायी आग, 50 लाख की क्षति

दुमका में हिजला रोड की घटना, रांची की कंपनी कर रही थी सड़क निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:43 PM

प्रतिनिधि, दुमका नगर मुफस्सिल थाना के हिजला रोड का निर्माण करा रही रांची की मेसर्स केएनपी सिंह कंपनी के तीन वाहनों में शनिवार की देर रात करीब 2.26 बजे आग लग गयी. आग से ट्रैक्टर, ग्रेडर और एक रोलर पूरी तरह से जल गया. इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है. कंपनी के मुंशी अशोक कुमार ने किसी पर शक नहीं करते हुए थाना में शिकायत की है. मुंशी ने बताया कि विशेष प्रमंडल की ओर से हिजला पहाड़ के चारों ओर साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य 16 अगस्त से शुरू हुआ है. काम की देखरेख कंपनी के मुंशी अशोक कर रहे हैं, जो वही पर किराये के मकान में रह रहे हैं. प्रतिदिन काम समाप्त होने के बाद सभी वाहन वहीं पर खड़े कर दिया जाता है. इससे पहले कभी परेशानी नही हुई. बीती रात दो बजकर 26 मिनट में कर्मियों ने सूचना दी कि तीन वाहनों में आग लग गयी है. सूचना अग्निशमन विभाग को सूचना दी. पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची. किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने घटनास्थल का जायजा लिया. कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी आग लगने का कारण नहीं बता सका. मुंशी अशोक कुमार ने बताया कि काम शुरू होने से लोग खुश हैं. हिजला मेला से पहले काम पूरा करने की बात कहते हैं. आज तक न तो किसी ने गलत व्यवहार की और न ही रंगदारी की मांग की. किसी से विवाद नहीं है. इसलिए किसी पर आरोप नहीं लगाया. थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि मुंशी का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version