अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 133 को किया जाम
मृतक तारणी यादव दूध का व्यवसाय करता था. जो हर दिन की तरह अपने गांव कस्तूरी से दूध लेकर हंसडीहा में बेचने के लिए आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
हंसडीहा. हंसडीहा-गोड्डा एनएच 133 पर गंगवारा के समीप पोखर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. इस घटना में मृतक की पहचान पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कस्तूरी निवासी 65 वर्षीय तारणी यादव के रूप में की गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 133 को जाम कर दिया. सूचना हंसडीहा थाना को मिली तो अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह, अमर कुमार महतो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार मृतक तारणी यादव दूध का व्यवसाय करता था. जो हर दिन की तरह अपने गांव कस्तूरी से दूध लेकर हंसडीहा में बेचने के लिए आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर दस हजार नकद राशि देने के बाद जाम को हटवाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है