Dumka News: दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे अमेरिकी राजदूत व माल्टा के उच्चायुक्त
दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे अमेरिकी राजदूत व माल्टा के उच्चायुक्त
संवाददाता, दुमका शनिवार को देवघर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के ज़रिए अमेरिकी दूतावास के राजदूत एरिक गार्सेटी और माल्टा के उच्चायुक्त एचई रूबेन गौसी दुमका पहुंचे. दुमका में स्थित दुधानी के रोमन कैथोलिक चर्च के गेस्ट हाउस ”यीशु जाहेर” में इनका स्वागत चर्च के इंचार्ज फादर स्टीफन ने किया. फादर स्टीफन ने बताया कि माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी का दुमका से पुराना नाता है. वे हर साल क्रिसमस के अवसर पर अपने मामा, मिशनरी फादर जोसेफ एम गौसी सैको के साथ यहां आते थे. फादर जोसेफ का इस क्षेत्र की आदिवासी संस्कृति से गहरा जुड़ाव था. फादर स्टीफन ने बताया कि फादर जोसेफ का निधन 28 जून 2023 को 86 वर्ष की उम्र में हुआ. अपने मामा की स्मृतियों और उनके योगदान को सम्मान देने के साथ-साथ यहां की समृद्ध आदिवासी संस्कृति को नज़दीक से समझने के उद्देश्य से एचई रूबेन गौसी दुमका के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. शनिवार की देर शाम, वे सेंट जेवियर्स महारो में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद, रविवार को सेंट टेरेसा स्कूल में एक और कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे वापस लौट जाएंगे. इस दौरे का विशेष पहलू यह है कि अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं. उनका उद्देश्य आदिवासी संस्कृति और इसकी विशेषताओं को समझना और अनुभव करना है. फादर स्टीफन ने यह भी बताया कि एरिक गार्सेटी और रूबेन गौसी अच्छे मित्र हैं. दुमका में इन महत्वपूर्ण मेहमानों का दौरा न केवल क्षेत्र की आदिवासी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का एक अवसर है, बल्कि इसे संरक्षित करने और समझने की दिशा में एक सकारात्मक पहल भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है