खेती में आधुनिक तकनीक का करें इस्तेमाल : विधायक

विधायक द्वारा किसानों के बीच कृषि यंत्र, खाद, मक्का, मूंग का बीज वितरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 7:33 PM
an image

तालझारी में आयोजित कृषक गोष्ठी में दी गई किसानों को जानकारी प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी बाजार में आत्मा द्वारा प्रखंडस्तरीय खरीफ कार्यशाला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक बादल पत्रलेख उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि किसान आधुनिक तरीके से खेती कर ज्यादा उत्पादन प्राप्त करें. सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लें, इस तरह के कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे. किसानों के बीच विधायक द्वारा कृषि यंत्र, पावर टीलर, पंप सेट, खाद, मक्का, मूंग का बीज वितरण किया गया. आत्मा के परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने किसान समृद्धि योजना के माध्यम से किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो एचपी एवं 5 एचपी सोलर वाटर पंप सेट लेने के लिए किसानों का आवेदन देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि दो एचपी मोटर सोलर पंप सेट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है, जबकि 5 एचपी सोलर प्लेट पंप सेट को एक स्थान पर स्थापित कर लाभ लिया जा सकता है. प्रखंड स्तर पर बीटीएम से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है. वैज्ञानिक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन ने किसानों से रासायनिक खाद और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कम करने की अपील की. मौके पर मुखिया, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र दुमका के वैज्ञानिक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन, परियोजना निदेशक आत्मा दुमका संजय कुमार मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मिथिलेश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर हांसदा, कृषक मित्र एवं पंचायत के कृषक उपस्थित हुए. बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के महिला किसान भी उपस्थित थे. ——– फोटो- तालझारी में बीज वितरण करते विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version