दुमका रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में एसपी कॉलेज के छात्र की मौत
दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा कॉलेज के पास डीटीओ जय प्रकाश करमाली नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहनों की जांच की गयी. इसमें गिट्टी लदा हाइवा जब्त किया गया.
दुमका : रसिकपुर रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक प्रमोद हेंब्रम(19) मसलिया थाना क्षेत्र के अगोईया गांव का रहनेवाला था. वह एसपी कॉलेज छात्रावास में रहकर बीए सेमेस्टर टू की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि वह बाइक लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था. स्टेशन के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की चपेट में आने गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी नगर थाना को दे दी गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर तुरत छात्रनेता श्यामदेव हेंब्रम व अन्य फूलो झानो मेडिकल कालेज हॉस्पिटल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली.
गिट्टी लदा हाइवा जब्त, चार वाहनों के कटे चालान
दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा कॉलेज के पास डीटीओ जय प्रकाश करमाली नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहनों की जांच की गयी. इसमें गिट्टी लदा हाइवा जब्त किया गया. जब्त हाइवा (जेएच 4 टी 3105) को पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया. टीम में शामिल सीओ कपिलदेव ठाकुर ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान कागजात में थोड़ी कमी पाये जाने के कारण चार वाहनों का चालान काटा गया. हाइवा को जब्त किया गया है. टीम में डीटीओ व सीओ के अलावा जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी, एएसआइ मनोज सिंह दल-बल के साथ शामिल थे.