चुनाव : एफएसटी टीम ने की वाहनों की जांच

लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर देवघर-दुमका मार्ग में वाहनों की डिक्की की जांच की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 7:30 PM

जामा. दुमका-देवघर मार्ग पर जामा थाना परिसर के सामने सोमवार को एफएसटी ने स्थानीय पुलिस की मदद से दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की. मजिस्ट्रेट गिरेंद्र यादव एवं थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में सभी चारपहिया वाहन का डिक्की व डेस्क बोर्ड की गहनता से जांच की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रतिदिन सभी आनेजाने वाले चारपहिया वाहनों की जांच की जा रही है, ताकि पैसे का दुरुपयोग चुनाव के दौरान नहीं हो सके. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके. इसमें किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version