जीत कार्यकर्ताओं की, जो कमियां रह गयी अब उसे दूर करने में जुट जाएं कार्यकर्ता : सांसद नलिन सोरेन

दुमका सांसद नलिन सोरन ने काठीकुंड डाकबंगला परिसर में सम्मान समारोह में कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की अथाह मेहनत की बदौलत हुई है. इस चुनाव में जो कमियां रह गयी थी, अब उस पर काम करने में जुट जाएं कार्यकर्ता.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:30 PM

काठीकुंड. यह जीत कार्यकर्ताओं की अथाह मेहनत की बदौलत हुई है. इस चुनाव में जो कमियां रह गयी थी, अब उस पर काम करने में जुट जाएं कार्यकर्ता. यह बातें दुमका सांसद नलिन सोरन ने काठीकुंड डाकबंगला परिसर में आयोजित सम्मान समारोह सह समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से नव निर्वाचित सांसद का अभिनंदन किया. शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया. अपने संबोधन में श्री सोरेन ने कहा कि पूरे चुनाव अवधि के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में समय नहीं दे पाया, बावजूद इसके विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से लीड होना कार्यकर्ताओं के समर्पण व मेहनत को दिखाता है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रखंड के पहाड़िया और घटवाल वर्ग का साथ नहीं मिल पाने का कारण विरोधी पार्टी द्वारा क्षेत्र में लोगों को दिया जाने वाला प्रलोभन बताया. कहा कि जीत का आंकड़ा और बड़ा होने का भरोसा था. सभी कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि किसी भी चुनौती को हम सभी मिल कर पार करने में सक्षम हैं. आपसी मतभेद से दूर रहने की अपील की. अपने लोकसभा क्षेत्र के बारे में बोलते हुए कहा कि अब जिम्मेदारियां बढ़ गयी है. क्षेत्र में लोगों को अच्छी चिकित्सा मिले, पेयजल आपूर्ति हो, अच्छा अस्पताल हो, अच्छी शिक्षा व्यवस्था, कृषि व्यवस्था में सुधार प्राथमिकता होगी. जरूरतमंदों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये. मौके पर झामुमो नेत्री जॉयस बेसरा ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं के विश्वासघात से वोट का आंकड़ा थोड़ा कम रह गया. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुनने और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से माध्यम से समाधान कराने के निर्देश दिये. बाजार पंचायत में विकास योजनाओं के बावजूद संतोषजनक वोट नहीं मिलने को दुखद बताया. अन्य दलों में गये पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को पुनः पार्टी से जोड़ने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को पेंशन, राशन से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए लाभ दिलाने को कहा. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य आलोक सोरेन ने कहा कि केवल चुनाव के दौरान क्षेत्र में सक्रिय होना क्षेत्रवासियों के साथ न्यायसंगत नहीं है. सेवाभाव के साथ अपने गांव, अपने क्षेत्र के लोगों के बीच रहते हुए उनकी समस्याओं का निदान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. कहा कि काठीकुंड से सांसद बनाने के बाद हम सभी की जिम्मेदारियां और बढ़ चुकी है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन ने कहा कि अब चुनौतियां पहले से ज्यादा होंगी, क्योंकि अपेक्षाएं भी पहले से दोगुनी हो चुकी हैं. चुनाव के दौरान अथक परिश्रम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी, सचिव सिमोन टुडू, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर भगत, मीडिया प्रभारी कलीम अंसारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियालाल भगत, अक्सर अंसारी, मनोहर अग्रवाल, बालकिशोर मरांडी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version