23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जमुआ में झामुमो की बैठक

जेएमएम झारखंड में रहने वाले सभी जाति-समुदायों की पार्टी है : नंदलाल

दुमका.विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की रामगढ़ इकाई की बैठक रविवार को धोबा पंचायत के जमुआ में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड झामुमो अध्यक्ष शिवलाल मरांडी जबकि संचालन प्रखंड सचिव नंदलाल राउत ने किया. बैठक में झामुमो की पंचायत इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में आगामी चुनाव में झामुमो को लीड दिलाने के उपायों पर चर्चा की गयी. नेताओं ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. वक्ताओं ने कहा कि एक नैरेटिव बना दिया गया है कि झामुमो केवल संतालों की पार्टी है. जबकि यह धारणा गलत है. जेएमएम झारखंड में रहने वाले सभी जाति-समुदायों की पार्टी है. पार्टी में सभी वर्गों को सम्मान मिलता है. झामुमो सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को बगैर किसी भेदभाव के दिया जाता है. इसलिए गैर संताल में भी झामुमो की पकड़ मजबूत करने की आवश्यकता है. वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में केवल रामगढ़ प्रखंड से कम से कम 10000 वोटो की लीड के लिए कार्यकर्ताओं से कार्य करने का आग्रह किया. बैठक को झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य छोटेलाल मंडल, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य बेरोनिका मुर्मू, एलिजाबेथ हेंब्रम, मुखिया संघ के अध्यक्ष चार्लेस बेसरा, लीलमुनि हेंब्रम, लतबेरवा पंचायत के मुखिया गुरु टुडू, लालमोहन झा, अशोक मंडल, सुशील मुर्मू आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें