22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसडीहा में सीपीआई ने मतदान को लेकर चलाया जनसंपर्क

अगर वे चुनाव जीते तो प्रखंड स्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करेंगे

हंसडीहा. पोड़ैयाहाट विधानसभा के चुनाव में सीपीआइ के प्रत्याशी रामचंद्र हेंब्रम ने मंगलवार को सरैयाहाट प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से समर्थन की अपील की. इस दौरान श्री हेंब्रम ने बताया कि क्षेत्र की जनता बदलाव चाह रही है. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीते तो प्रखंड स्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करेंगे. किसानों को सिंचाई की समुचित व्यवस्था दी जायेगी. किसानों को खाद बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराई जायेगी. प्रत्येक गली मोहल्ले में सोलर लाइट, प्रत्येक एक किलोमीटर दूर पर डीप बोरिंग, सभी पंचायतों में न्यायालय की व्यवस्था, बच्चों को उच्च स्तर की नि: शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. रामचंद्र हेंब्रम सरैयाहाट प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष के साथ लंबे समय से सीपीआइ से जुड़े हुए हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ सीपीआइ के जिला मंत्री शंभू मोहली, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कापरी, बामसेफ के नेता अजय मुर्मू, मुनिलाल मोहली, मनोज मोहली, सहदेव कापरी, टिंकू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें