शिकारीपाड़ा के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को लेकर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बीएसएफ के जवानों के साथ शिकारीपाड़ा के उग्रवाद प्रभावित व पहाड़ी क्षेत्र धर्मपुर
दुमका. विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दुमका जिला का पुलिस-प्रशासन बेहद चौकसी बरत रहा है और नक्सल प्रभावित सहित अन्य सभी बूथों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए हर पहलुओं पर ध्यान दे रहा है. शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार एवं एसडीपीओ मुख्यालय विजय कुमार महतो तथा बीएसएफ के जवानों के साथ शिकारीपाड़ा के उग्रवाद प्रभावित व पहाड़ी क्षेत्र धर्मपुर, बांसकेंद्री,सरसाजोल, पहाड़पुर सहित दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया और इलाके में बनाये जाने वाले कलस्टर, वहां से बूथों की दूरी, आवागमन के साधन रूट लाइनिंग आदि को लेकर भौतिक सत्यापन किया. इसके अलावा एरिया डोमिनेशन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की. बतादें कि दुमका जिले में उग्रवाद प्रभावित सहित तमाम संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय पुलिस बलों सहित पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जानी है, ताकि किसी तरह की कोई चूक न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है