जरमुंडी में डॉ राजेश रौशन व शिकारीपाड़ा से सीमल बास्की का नॉमिनेशन रिजेक्ट
राजनीति में किस्मत आजमाइश के लिए पांच साल से पसीना बहा रहे थे दंत चिकित्सक डाॅ राजेश रौशन
दुमका. पिछले पांच साल से जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र से राजनीतिक दंगल में आजमाइश की तैयारी कर रहे दंत चिकित्सक डाॅ राजेश रौशन के लिए बुधवार का दिन निराशाजनक रहा. उन्होंने अंतिम दिन यानी 29 अक्तूबर को जरमुंडी विधान सभा सीट से लोक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था, पर बुधवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा में उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं, शिकारीपाड़ा विधान सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सीमल बास्की का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है. अब वैध नामांकन पाये जाने वाले प्रत्याशियों में से कौन नाम वापस लेता है, यह देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि जिले के चारों विधान सभा सीटों से बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद बचे हुए प्रत्याशियों के नाम और आवंटित चुनाव चिन्ह की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है