मोदी सरकार के 10 वर्षों का लेखा-जोखा है विकसित भारत संकल्प यात्रा : डॉ निशिकांत दुबे
डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि जो भी एसएचजी ग्रुप बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें ड्रोन का प्रशिक्षण देकर उनके ग्रुप को ड्रोन प्रदान किया जाएगा. कृषि और अन्य क्षेत्र में ड्रोन से कार्यों को आसानी से किया जा सकता है.
दुमका : जरमुंडी प्रखंड के राजासिमारिया व बनवारा पंचायत में जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें गोड्डा लोकसभा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, आशा का एक जीवंत कारवां है. यह सभी भारतीयों के घरों तक सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करती है. विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वह यात्रा है, जिसमें बताया गया है कि 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या किया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में दूसरी महत्वपूर्ण बात ये बताना है कि 10 सालों में सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, वह वास्तविक धरातल पर उतरा कि नहीं. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ जिनको अभी तक नहीं मिल सका है, यथा प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत योजना, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, विश्वकर्मा योजना आदि इस तरह की 40 योजनाएं हैं. उन सभी योजनाओं का शत -प्रतिशत लाभ लोगों को मिला या नहीं. इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ अंतिम व्यक्ति को प्राप्त हो सके, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से छूटे हुए जरूरतमंद लोगों का फॉर्म भराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा जहां-जहां जा रही है, वहां-वहां इसका अभूतपूर्व स्वागत हो रहा है. लोगों को लग रहा है कि यह मोदी की गारंटी है. मोदी ने जो कहा वह किया, जो नहीं कहा उसको भी पूरा किया. डॉ निशिकांत दुबे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर उदाहरण देते हुए कहा कि सरैयाहाट के लोगों को उन्होंने कभी नहीं कहा कि रेल लाइन देंगे, बावजूद इसके सरैयाहाट में रेल लाइन है. उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार का कार्यक्रम है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं.
समूह की महिलाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण मिलेगा
डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि जो भी एसएचजी ग्रुप बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें ड्रोन का प्रशिक्षण देकर उनके ग्रुप को ड्रोन प्रदान किया जाएगा. कृषि और अन्य क्षेत्र में ड्रोन से कार्यों को आसानी से किया जा सकता है. उन्होंने विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. कहा पलायन पर पूर्णतः रोक लगाएं और जरूरतमंद को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. अधिकारियों और भाजपा नेता व कार्यकर्ता विकास की गाड़ी से सबों को लाभान्वित करें. इस मौके पर उन्होंने भाजपा के वरीय नेताओं को क्षेत्र में केंद्र सरकार की 250 करोड़ रुपये की राशि से निर्माण होने वाले सड़क की गुणवत्ता पर नजर रखने की बात कही. सांसद ने सरसों के खेत में ड्रोन से दवा का छिड़काव कर किसानों को जागरूक किया.
करोड़ों परिवारों को केंद्र की भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है : अभयकांत
पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने बताया कि करोड़ों परिवारों को केंद्र की भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगों को मौके पर लाभ देने के लिए इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है. जब ये लाभ गरीब जनता को मिलता है तो इससे उन लोगों में एक विश्वास बढ़ता है. साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है.
एसएचजी की दीदियों ने संघर्ष की कहानी बयान कर महिलाओं को प्रेरित किया
मां काली आजीविका संगठन की बबिता देवी ने अपने अनुभव बताए. वर्ष 2006 से अपने अनुभव की जानकारी दी. दर्जनों शराब विक्रेता महिलाओं को रोजगार से जुड़ने की बात कही. गुलाब स्वयं सहायता समूह की दीदी रेणु देवी ने सफलता की कहानी बतायी. सखी मंडल से जुड़ी दीदी नोनीहाट क्लस्टर की जेंडर समन्वयक अनिमा देवी ने घरेलू हिंसा, शारीरिक व मानसिक रूप से पीड़ित महिला के रोजगार से जुड़ने पर होने वाले परिवर्तन की बात कही. कहा कि महिलाएं सशक्त हो रही हैं. आने वाले समय में परिवर्तन और भी बेहतर तरीके से दिखेगा. महिलाओं के हक और अधिकार पर चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने किया. इस मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, रविकांत मिश्रा, सिकंदर सिंह, जेएसएलपीएस के समन्वयक दामोदर गृही, मुखिया दामोदर गृही ने भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी दी.
Also Read: दुमका : इस साल 69 लोगों ने कर ली खुदकुशी, मरने वालों में अधिकांश युवा वर्ग के