धनाडीह-सैजाकोड़ा के बीच जोरिया में पुल नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश
नाराज होकर दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को लठिया जोरिया नदी किनारे विरोध प्रदर्शन करते हुए पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये.
प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड क्षेत्र की सिमरा पंचायत के धनाडीहगांव के खिलटोला और मोहलबना पंचायत के सैजाकोड़ा गांव के बीच स्थित जोरिया में आवागमन की कोई सुविधा नहीं है. लंबे अरसे से धनाडीह, खिल, पंचरुखी, सिमरा, पियरशाला, दुबरी कदेली, बसबुटिया आदि कई गांवों के ग्रामीणों ने लठिया जोरिया नदी पर वर्षों से पुल निर्माण की मांग की है. पूर्व सांसद से गुहार लगाने के बाद भी कार्य की पहल नहीं हुई. जिससे आम लोग निराशा है. नाराज होकर दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को लठिया जोरिया नदी किनारे विरोध प्रदर्शन करते हुए पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. आमजनों का कहना है कि नदी पर पुल नहीं होने से बरसात में आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बताया कि प्लस टू हाइ स्कूल जामा की दूरी धनाडीह से मात्र एक किलोमीटर है, लेकिन बरसात के दिनों में इन गांवों से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को लगभग 10 किलोमीटर दूर बने बेलकूपी होकर से होकर गुजरना पड़ता है. ग्रामीण विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का विचार कर रहे हैं. मौके पर वार्ड सदस्य धनंजय प्रसाद यादव, प्रफुल्ल मांझी, भदेश्वर कुंवर, छवि कुंवर, विजय राणा, प्रकाश कुमार, महाभारत दर्वे, राजेश किस्कू, रविंद्र दर्वे, नरेश कुमार, सहदेव लायक आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है