चार माह का राशन नहीं मिलने से कार्डधारियों ने किया हाइवे को जाम

गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे में तुड़का और जामजोरी के राशन कार्डधारियों ने जामजोरी मोड़ पर एक घंटे तक जाम कर दिया. एमओ अजफर हसनैन मौके पर पहुंचकर कार्डधारियों को समझा कर जाम को हटाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 7:35 PM

प्रतिनिधि, दलाही/मसलिया गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे में तुड़का और जामजोरी के राशन कार्डधारियों ने जामजोरी मोड़ पर एक घंटे तक जाम कर दिया. एमओ अजफर हसनैन मौके पर पहुंचकर कार्डधारियों को समझा कर जाम को हटाया. ग्रामीण अनूप हंसदा, प्रकाश हेंब्रम, बाबूश्वर किस्कू, राजू सोरेन, हपन मरांडी, रूपलाल टूडू, सोनामुनि टुडू ने बताया कि डीलर सिमोती टूडू है. कार्यभार उनका बेटा मनोज पंवरिया संभालता है. चार माह का राशन वितरण नहीं किया है. पूछने पर धमकी भरे लहजे में बात करता है. प्रखंड में भी शिकायत की गयी, जिसपर सुनवाई नहीं हुई. एमओ ने कार्डधारियों को अविलंब चार माह का राशन उपलब्ध कराने की बात कहकर जाम को हटवाया. एमओ की उपस्थिति में वितरण किया गया. जाम की सूचना पाकर मसलिया थाने के एएसआइ उमेश सिंकू पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामला को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version